मंदसौर में सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, महाकाल लोक की तर्ज पर बनेगा पशुपतिनाथ कॉरिडोर
मंदसौर। गौरव दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंदसौर पहुंचे. सीएम ने यहां मंदसौर के पूर्व सम्राट, राजा यशोधर्मन की प्रतिमा का अनावरण किया. इसके बाद पीजी कॉलेज ग्राउंड में हुए मुख्य आयोजन में उन्होंने प्रदेश सहित मंदसौर जिले को पांच बड़ी सौगाते दीं. (Mandsaur Visit CM Shivraj) मुख्यमंत्री ने मंदसौर नगर वासियों की मांग पर उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर पशुपतिनाथ मंदिर इलाके में पशुपतिनाथ कॉरिडोर बनाने की भी घोषणा की. इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के 50 हजार मकानों का भूमि पूजन, 50 हजार गृह प्रवेश योजना को भी सिंगल क्लिक से हरी झंडी दी. मंदसौर और रतलाम जिले के 810 गांव को गांधी सागर की पेयजल योजना से जोड़ते हुए फर्स्ट फेस में 1400 करोड़ रुपए की योजना का शिलान्यास भी किया. शहरी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों का लोकार्पण भी करते हुए उन्होंने यहां के लोगों को मकानों की चाबी सौंपी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST