भगवान परशुराम की तरह अन्याय सहन नहीं करेगी सरकार, मंदिर लोर्कापण पर बोले शिवराज - CM Shivraj inaugurated Lord Parshuram temple
इंदौर।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार की शाम जानापाव पहुंचे. जानापाव पहुंच कर शिवराज सिंह चौहान ने सबसे पहले भगवान महादेव के दर्शन किए. उसके बाद उन्होंने भगवान परशुराम के नए बने मंदिर, दिवस बसेरा, रसोईघर और जन सुविधा का लोकार्पण किया. उसके बाद उन्होंने महेश्वर जानापाव सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन किया. इस परियोजना से 45 से 50 ग्रामीण क्षेत्रों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा. इस योजना की लागत 50 करोड़ रूपए के करीब बताई जा रही है. इस मौके पर लोगों से मुख्यमंत्री ने कहा कि "आज भगवान परशुरामजी का मंदिर दर्शनों के लिए खुला है. मध्य प्रदेश की भरपूर प्रगति और कल्याण हो सके. कोई अन्याय करे, तो उसे नेस्तनाबूद कर दें. उनकी सरकार भी भगवान परशुराम की तरह अन्याय को सहन नहीं करेगी. धर्म की जय हो और अधर्म का नाश हो. आज नर्मदा माई की कृपा से नर्मदा का जल शिप्रा नदी, गंभीर नदी तक पहुंच चुका है. अब यह कालीसिंध और पार्वती नदी में भी जल की आपूर्ति करेगा. कांग्रेसी दिन-रात केवल गालियां देने का काम करते हैं. यह मामा कहां से आ गया. प्रदेश सरकार लगातार प्रदेश वासियों के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है. वर्तमान में लाड़ली बहना योजना प्रदेश की बहनों के लिए शुरू की गई है. जिसका बहनों को फायदा मिलेगा."