MP News: अनोखा-अलबेला शिवराज का अंदाज, ढोल-मंजीरा बजाकर हनुमान भक्ति में रमे CM, बोले-रोम रोम में राम - शिवराज ने मंजीरा बजाकर किया हनुमान चालीसा
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Aug 25, 2023, 7:21 PM IST
|Updated : Aug 26, 2023, 4:04 PM IST
छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने अलबेले और अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. कभी ग्रामीणों के साथ डांस करते, कभी मंच से गाना गाते तो कभी एनिवर्सरी पर पत्नी साधना संग सिलबट्टे पर मसाला पीसते हुए नजर आते हैं. उनके इसी अंदाज को जनता काफी पसंद भी करती है. वर्तमान समय में सीएम शिवराज प्रदेश के हर जिले, तहसील और गांवों का दौरा कर रहे हैं. चुनावी साल में वे अपने मतदाताओं को रिझाने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते. गुरुवार को सीएम शिवराज कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने जामसांवली में 314 करोड़ की लागत से बनने वाले "श्री हनुमान लोक" का भूमिपूजन किया. इस दौरान भी सीएम अलग अंदाज में दिखे. छिंदवाड़ा में मंदिर में बड़ी संख्या में लोग ढोल-मंजीरे बजाकर हनुमान चालीसा पाठ कर रहे थे. यहां सीएम भी मंजीरा बजाते हुए हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे थे. इस दौरान सीएम भगवान हनुमान की भक्ति में रमे नजर आए. वहीं उन्होंने इस वीडियो को अपने ट्विटर पर शेयर कर लिखा है " रोम रोम में राम".