CM शिवराज ने पूछा- बुजुर्गों को हवाई यात्रा कराने पर दिग्विजय सिंह व कमलनाथ को दर्द क्यों - दिग्विजय सिंह व कमलनाथ पर जमकर निशाना
पन्ना।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पन्ना विधानसभा क्षेत्र में 178 करोड़ रुपए से अधिक के 14 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा. सीएम शिवराज ने कहा कि अगर बीजेपी सरकार बुजुर्गों को हवाई जहाज से यात्रा करा रही है तो कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को क्यों कष्ट हो रहा है. क्या हवाई यात्रा करने का अधिकार केवल अमीरों को है. कांग्रेस के जमाने में गरीब हर सुविधा से वंचित रहे हैं. बता दें कि सीएम शिवराज ने ग्राम लक्ष्मीपुर में नवीन कृषि महाविद्यालय भवन और जनकपुर में पन्ना रेलवे स्टेशन भवन का भूमिपूजन किया.