महिला ने गाया 'भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना', शिवराज बोले-'एक हजार में मेरी बहना है' - शिवराज ने गाना गाया
इंदौर।जिले में शुक्रवार को कालानी नगर के पास राजनगर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे तो यहां एक अलग नजारा देखने मिला. लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्र प्रदान करने मुख्यमंत्री यहां पहुंचे तो बहनों और बेटियों ने अपने घरों को ऐसा सजाया जैसे कोई सगा घर आ रहा हो. गलियों में रंगोलियां बनायी गई और हर घर में एक उत्सवी माहौल बन गया. इन्हीं घरों के बीच रहने वाली ममता पगारे के लिए यह एक ऐसा अवसर था कि उन्हें कोरोना के कारण असामयिक रूप से मृत्यु को प्राप्त अपने भाई की याद आ गयी. ममता पगारे के घर में सीएम शिवराज जब पहुंचे तो उन्होंने रक्षाबंधन का वह गाना भी गाया जिस में भाई से अपनी बहन को ना भुलाने की अर्ज की जाती है. ममता ने 'भैय्या मेरे राखी के बंधन को निभाना तो वहीं सीएम ने भी बड़े भाई का फर्ज निभाते हुए बहन ममता को समझाया की बहन चिंता मत करो तुम्हारा भाई अभी जिंदा है. इसके बाद गिटार की धुन पर शिवराज सिंह चौहा ने 'एक हजारों में मेरी बहना है' गीत गाकर ममता को दिलासा भी दिलाया.