सीएम मोहन यादव ने किया लड्डूओं का निरीक्षण, 22 जनवरी को रामलला चखेंगे स्वाद - महाकालेश्वर लड्डू अयोध्या जाएंगे
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 15, 2024, 3:28 PM IST
उज्जैन।22 जनवरी को अयोध्या में रामलाल अपने मंदिर में विराजमान होंगे. इसको लेकर पूरे देश भर में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. वहीं महाकालेश्वर मंदिर के प्रसिद्ध लड्डू अयोध्या जाएंगे. महाकाल प्रबंधन समिति की ओर से 5 लाख लड्डू तैयार किया जा रहे हैं. जिसमें चार लाख लड्डू बनकर तैयार हो चुके हैं. इस कार्य को देखने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सोमवार लड्डू यूनिट पर पहुंचे. यहां पर उन्होंने अपने हाथों से लड्डू पैक किया और कर्मचारियों से बात की. सीएम ने कहा कि 17 या 18 तारीख को उज्जैन से लड्डू का ट्रक अयोध्या के लिए रवाना होगा. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने खुद भी लड्डू बनाए और उनकी पैकिंग भी की और लड्डू बना रहे कारीगरों से बातचीत भी की. इस दौरान महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक व अपर कलेक्टर संदीप कुमार सोनी ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को लड्डू प्रसाद के संबंध में जानकारी दी. वहीं सीएम ने 22 जनवरी को एमपी में ड्राई डे रहने की घोषणा भी की. बता दें 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. जिसको लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है.