मंडला के 4 विकास खंड में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का आयोजन - मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का आयोजन
मंडला।एमपी केमंडला के चार विकासखंडों में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का आयोजन किया गया. मंडला विकासखंड में-138, जोड़े नैनपुर में 325 जोड़े मवई में 179 जोड़े और मोहगांव विकास खंड में 128 जोड़ो की शादी मुख्यमंत्री कन्या दान योजना के तहत संपन्न हुआ. जिसमें केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने अपने हाथों 49 हजार की राशि का चेक जोड़ों को वितरण किया गया. विवाह मंडला जिले के तीनों विकास खंडों में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामुहिक विवाह सम्मेलन के लिए लंबे समय से रजिस्ट्रेशन किया गया था. जोड़ों का सामूहिक विवाह में सीओ विनोद कुमार मरावी के द्वारा सम्पन्न कराया गया. इस सामुहिक विवाह सम्मेलन नैनपुर जनपद पंचायत में पहुचे केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, पूर्व राजसभा सांसद संपतिया उइके, मंडला विधायक देव सिंह सैयाम, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष, जनपद सदस्य एवं सरपंच सचिव मौजूद रहे.