मुरैना के बानमौर में कपड़ा व्यापारी की सरेआम हत्या, गोली मारकर भाग निकले दो बदमाश, वारदात CCTV कैमरे में कैद - व्यापारी को गोली मारी
मुरैना। जिले में बानमौर कस्बे के सदर बाजार स्थित महावीर क्लॉथ स्टोर के संचालक 55 वर्षीय कैलाशी गोयल की शुक्रवार रात करीब 9 बजे अज्ञात दो बदमाशों ने दुकान के अंदर घुसकर हत्या कर दी. ये दोनों मोटरसाइकिल से ग्राहक बनकर दुकान में पहुंचे और बात करने के दौरान कैलाशी को गोली मार दी और मौके से भाग निकले. वारदात दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है. गोली लगने के बाद कैलाशी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यापारी को तुरंत ग्वालियर अपोलो अस्पताल में भेजा गया. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही कैलाशी ने दम तोड़ दिया. बता दें कि वे कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर नगर परिषद में पार्षद का चुनाव लड़ चुके थे. घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक राकेश मावई भी मौके पर पहुंचे. इस वारदात से बानमौर के व्यापारियों में आक्रोश है. उन्होंने प्रशासन से हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है. सभी व्यापारियों ने अपनी दुकानें शनिवार को बंद रखने का ऐलान भी किया है. CCTV फुटेज में दिख रहे दोनों आरोपी 21-22 साल की उम्र के लग रहे हैं. एक आरोपी जींस के साथ सफेद रंग की टी-शर्ट पहने हैं और दूसरा नीले रंग की शर्ट. नीले रंग की शर्ट पहने आरोपी ने पिस्टल से दो फायर किए जबकि सफेद रंग की टी-शर्ट वाले आरोपी ने कट्टे से एक फायर किया. फिलहाल, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है.