Sehore Crime News: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी, करीब 10 लोग घायल - Sehore Crime News
सीहोर।जिले के रेहटी थाना क्षेत्र के गांव रतनपुर में जमीन पर बोवनी को लेकर हुआ विवाद धीरे-धीरे खूनी संघर्ष में बदल गया, इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर हथियार चले. जानकारी के मुताबिक विवाद में यादव समाज से 7 लोग घायल हुए एवं अनुसूचित जनजाति समाज से 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं. विवाद की सूचना मिलने के बाद रेहटी पुलिस ने यादव लोगों को रेहटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया व गंबीर और घायलों को भोपाल रेफर किया गया, इसके साथ ही अनुसूचित जनजाति समाज के घायल लोगों को भैरूंदा के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. फिलहाल रेहटी पुलिस घायलों से पूछताछ कर जांच में जुटी हुई है, भीम आर्मी के लोग भी रेहटी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे हैं.