Christmas 2023: एशिया का सबसे खूबसूरत गिरजाघर है ऑल सेंट्स चर्च, 27 वर्षों में बनकर हुआ था तैयार - एशिया का सबसे खूबसूरत चर्च
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 23, 2023, 2:11 PM IST
Most Beautiful Church of Asia:ऑल सेंट्स चर्च एशिया में सबसे खूबसूरत माने जाने वाले चर्च में से है, जिसको बनाने में 27 साल लगे थे. यह चर्च आज भी अपनी गौरवशाली अतीत की याद दिलाता है. ऑल सेंट्स चर्च ईसाई धर्मावलंबियों के लिए श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक है, मध्यप्रदेश ही नहीं देश भर में इसकी खूबसूरती की चर्चा होती है. क्रिसमस के अवसर पर इस चर्च में विशेष प्राथना होती है. बता दें कि सीहोर के ऑल सेंट्स चर्च को स्कॉटलैंड के ऐतिहासिक चर्च की तर्ज पर बनाया गया है, इसे अंग्रेजों के पहले पॉलिटिकल एजेंट जेडब्ल्यू ऑस्बोर्न ने अपनी भाई की याद में बनाया था. यह चर्च 156 साल पुराना है, जिसकी दीवारें लाल पत्थर से बनाई गई हैं. चर्च में नक्काशी भी उसी तरह की गई, जिस तरह स्कॉटलैंड के चर्च में की गई है. चर्च के निर्माण में वास्तुशास्त्र का भी ध्यान रखा गया है. फिलहाल सीहोर का ऑल सेंट्स चर्च पुरातत्व विभाग की संग्रहित इमारतों की सूची में शामिल है.