मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

मुरैना में गड्ढे में गिरा डेढ़ साल का बच्चा, रेस्क्यू कर निकाला बाहर - मुरैना गड्ढे में गिरा बच्चा

By

Published : Dec 13, 2022, 9:25 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

मुरैना। जिले के बुधारा गांव में बिजली की पॉवर ट्रांसमिशन लाइन के लिए खोदे गए 10 फीट गहरे गड्ढ़े में शाम के वक्त एक डेढ़ साल का बच्चा जसवंत गिर गया था. जानकारी मिलते ही तुरंत रेस्क्यू कर बच्चे को गड्ढे से बाहर निकाला गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. इस घटना का किसी ग्रामीण ने मौके पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है, हालांकि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारीयों ने ठेकेदार के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. दरअसल बुधारा गांव में इन दिनों पावर ट्रांसमिशन लाइन के बिजली पोल लगाए जा रहे हैं. ठेकेदार ने पोल लगाने के लिए 10 से 12 फीट गहरे गड्ढे खोदकर डाल दिए हैं. शाम को गांव के अशोक कुशवाह का डेढ़ वर्षीय बेटा जसवंत खेलने के दौरान अचानक गड्ढ़े में जा गिरा. जिसे कुछ लोगों ने देख लिया और परिजनों को सूचना दी. बच्चे के परिजन मौके पर पहुंचे. मौके पर जुटी भीड़ ने जेसीबी के माध्यम से रेसक्यू चलाकर गड्ढे तक पहुंचने की व्यवस्था की तब जाकर बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details