छिंदवाड़ा में तस्करों से बरामद दुर्लभ कछुओं का स्वास्थ्य परीक्षण,लाखों में है कीमत, तंत्र-मंत्र में किया जाता है इस्तेमाल
छिंदवाड़ा। गश्त के दौरान तस्करों से बरामद भारतीय नस्ल के विलुप्त प्रजाति के कछुओं का छिंदवाड़ा पशु चिकित्सालय में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. ( Chhindwara Turtles Recovered from Smugglers) पशु चिकित्सालय की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अंकित मेश्राम ने बताया कि तीनों कछुए भारतीय नस्ल के हैं. तीनों कछुए ब्लू प्रजाति के हैं इनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है जो बिल्कुल स्वस्थ हैं. ये कछुए वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट की श्रेणी-1 के तहत आते हैं इसी श्रेणी में बाघ भी आते हैं. दरअसल गस्त के दौरान रावणवाड़ा थाने के अंतर्गत छिंदा में बस स्टैंड के पास से दो लोगों से तीनों कछुए बरामद किए गए थे. पकड़े गए आरोपियों ने बताया था कि वे कछुओं को तंत्र क्रिया के जरिए धन वर्षा कराने के लिए उपयोग करने वाले थे. यही वजह है कि बाजार में इन कछुओं की कीमत लाखों रुपए में है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST