ट्रैफिक पुलिस ने सरकारी अधिकारियों का भी काटा चालान, सीट बेल्ट और हेलमेट नहीं पहनने पर ऑफिस में एंट्री की बंद - यातायात पुलिस ने सरकारी कर्मचारियों का काटा चालान
छिंदवाड़ा। यातायात पुलिस ने छिंदवाड़ा के कलेक्टर कार्यालय सहित दूसरे सरकारी दफ्तरों के सामने हेलमेट चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने बिना हेलमेट के दोपहिया चलाने वाले कर्मचारियों और सीटबेल्ट नहीं लगाने पर चालानी कार्रवाई की. इस अभियान के तहत करीब 110 कर्मचारियों का चालान काटा गया(Chhindwara police challan government employees). कलेक्टर शीतला पटले ने बताया कि, जो भी कर्मचारी हेलमेट पहनकर दफ्तर नहीं आएगा उसकी एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. पशु चिकित्सा सेवाएं के उपसंचालक डॉ एचजीएस पक्षवार सरकारी गाड़ी में बिना सीट बेल्ट के दफ्तर पहुंचे थे, जिसके बाद उनके खिलाफ चलानी कार्रवाई की गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST