मध्य प्रदेश

madhya pradesh

छिंदवाड़ा में रोड पर गिरा पुलिसकर्मी

ETV Bharat / videos

बाइक सवार का हैरतअंगेज अंदाज में चकमा...सड़क पर धड़ाम पुलिसकर्मी, Video Viral - Policeman fell on road in Chhindwara

By

Published : Jul 1, 2023, 7:52 AM IST

छिंदवाड़ा। कोतवाली थाने के सामने पुलिस दुपहिया वाहन चालकों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक बाइक सवार ने पुलिस से बचने के लिए बाइक फर्राटे से दौड़ा दी. बाइक सवार को पकड़ने के लिए एक पुलिस आरक्षक ने भी दौड़ लगाई. बाइक सवार तो पुलिस आरक्षक की पकड़ में नहीं आया लेकिन पुलिस आरक्षक जमीन में धड़ाम से गिर गए. जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल कोतवाली थाने के सामने एसपी विनायक वर्मा के निर्देशन में दोपहिया वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान एक बाइक सवार पुलिस से बचने के लिए भागने की फिराक में था और उसने पुलिस वालों के सामने ही बाइक से दौड़ लगा दी. बाइक सवार को पकड़ने के लिए आरक्षक भी उसके पीछे दौड़ा हालांकि बाइक सवार तो वहां से निकल गया लेकिन आरक्षक अनियंत्रित होकर जमीन पर गिर पड़ा. जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. हालांकि आरक्षक को मामूली चोटें आई हैं. बाइक सवार को आरक्षक के द्वारा पकड़ने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details