मध्य प्रदेश

madhya pradesh

छिंदवाड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बलवा दर्ज

ETV Bharat / videos

पुतला जलाने के दौरान युवा कांग्रेस नेताओं की पुलिस से झड़प, बलवा का मामला दर्ज - छिंदवाड़ा में बलवा का मामला दर्ज

By

Published : Mar 28, 2023, 6:14 PM IST

छिंदवाड़ा:राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने के विरोध में फव्वारा चौक में हुए विरोध प्रदर्शन और केंद्र सरकार के पुतला दहन का मामला गर्मा गया है. 26 मार्च को पुलिस और युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के बीच झड़प हुई थी. सीएसपी अमन मिश्रा ने बताया कि "26 मार्च को फव्वारा चौक में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एकलव्य आहिके अपने साथियों के साथ बिना अनुमति के प्रदर्शन कर रहे थे और कुछ वस्तु जला रहे थे. पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस के साथ अभद्रता कर हाथापाई की. साथ ही सरकारी काम में बाधा भी पहुंचाया. इसी घटना को लेकर एकलव्य आहिके समेत उनके साथियों पर बलवा का मामला दर्ज किया गया है." युवा कांग्रेस के नेताओं पर मामला दर्ज होने के बाद कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ने कहा कि "पुलिस भाजपा के इशारे पर काम कर रही है." 

ABOUT THE AUTHOR

...view details