Chhindwara News: भुजलिया यात्रा का मुस्लिम भाइयों ने किया स्वागत, किन्नरों ने लगाए ठुमके - छिंदवाड़ा में किन्नर ने लगाए ठुमके
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Aug 31, 2023, 10:21 PM IST
छिंदवाड़ा।राखी के दूसरे दिन भुजलिया का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया. मुसलमान भाइयों ने भुजरिया रैली का स्वागत किया. भुजलिया का जुलूस ढोल नगाड़ा के साथ निकलता है, जहां घोड़े पर आल्हा-ऊदल समेत इस बार भगवान हनुमान की झांकी भी आकर्षण का केंद्र रही. सार्वजनिक भुजलिया समिति ने बताया कि "पिछले 50 सालों से भुजलिया जुलूस निकल रहा है. किन्नरों ने जमकर ठुमके लगाए और आल्हा ऊदल आकर्षण का केंद्र रहे." कहा जाता है कि अच्छी बारिश होना, फसल होना और जीवन में सुख समृद्धि होने की मनोकामना के साथ यह पर्व मनाया जाता है. इस दिन लोग एक दूसरे को धन-धान्य से भरपूर होने की शुभकामनाएं देते हैं. वहीं एक-दूसरे से गले मिलकर खुशी का इजहार करते हैं. बुजुर्गों के चरण स्पर्श किए जाते हैं और उनका आशीर्वाद दिया जाता है.