Chhindwara Faag Competition: फाग प्रतियोगिता में पहुंचे सांसद नकुलनाथ, पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर आजमाया हाथ - Madhya Pradesh News In Hindi
छिंदवाड़ा।जिले के मोहखेड़ ब्लॉक के थुनिया भांड गांव में जिला स्तरीय फाग प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा के सांसद नकुलनाथ भी पहुंचे. उन्होंने पारम्परिक वाद्य यंत्रों पर अपना हाथ आजमाया. सांसद नकुलनाथ ने कहा, 'इस तरह के पारम्परिक आयोजनों को बढ़ावा देने के लिए इनका निरन्तर आयोजन जरूरी है.' उन्होंने फाग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतियोगियों की तारीफ करते हुए 51 हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की. बता दें कि छिंदवाड़ा के ग्रामीण इलाकों में होली के त्योहार के बाद फाग गायन का प्रचलन है. कई गांवों में फाग प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती हैं. इनमें हिस्सा लेने के लिए दूर-दूर से मंडलियां आती हैं. सांसद नकुल नाथ ने कहा कि पारंपरिक झांझ और फाग प्रतियोगिता को जीवित रखने में इन मंडलियों का अहम योगदान है. इनको बढ़ावा देने की खासी जरूरत है ताकि लोग अपनी संस्कृति से जुड़े रहें.