मध्य प्रदेश

madhya pradesh

छिंदवाड़ा में कमलनाथ का रैली में संबोधन

ETV Bharat / videos

MP Election 2023: छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना, बोले- 18 साल लाडली बहनों की याद आ रही - एमपी कांग्रेस

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 21, 2023, 9:09 PM IST

छिंदवाड़ा। एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार राजनीतिक पार्टियों के कार्यक्रम में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो गई है. वहीं कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान से सवाल पूछा कि मध्य प्रदेश में चौपट स्वास्थ्य व्यवस्था, चौपट शिक्षा, भ्रष्टाचार बेरोजगारी और चुनाव आते ही 18 साल बाद लाडली बहन और कर्मचारियों की याद शिवराज सिंह चौहान को आ रही है. घोषणाएं लगातार शिवराज सिंह चौहान करते हैं. हर 10 महीने बाद घोषणा करते हैं कि एक लाख लोगों को नए रोजगार देंगें. उन्होंने कहा कि पहले जितने रिक्त पद खाली पड़े हैं उन पर तो नियुक्तियां कर दीजिए. कमलनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लगातार मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान कलाकारी की राजनीति करते हैं. यह कब तक जनता को मूर्ख बनाते रहेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि अगर शिवराज सिंह चौहान इतने अच्छे कलाकार हैं, वहां मुंबई जाए और एक्टिंग करें, तो मध्य प्रदेश का नाम रोशन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details