छिंदवाड़ा में गर्लफ्रेंड के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया पति, पत्नी ने सरेआम की पिटाई, वीडियो वायरल - MP News
छिंदवाड़ा।परासिया रोड पर अकॉर्ड होटल के पास बीती रात एक महिला और पुरुष के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला एक पुरुष को पुलिस की मौजूदगी में बेल्ट से मारती दिखाई दे रही है. बताया जा रहा है कि पुरुष महिला का पति है. पुलिस का कहना है कि उक्त महिला ने पति को उसकी गर्लफ्रैंड के साथ घूमते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया था और बीच रोड पर ही बेल्ट से उसकी अच्छी-खासी धुनाई कर दी. इस वीडियो में तीसरी लड़की भी मौजूद थी, जो इस घटना से काफी परेशान दिखाई दे रही है. ताज्जुब की बात यह है कि पुलिस भी उस जगह पर मौजूद है मगर वह मूकदर्शक बनकर देख रही है. ये मामला पुलिस तक पहुंचा है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. परंतु पुलिस की मौजूदगी में इस तरह की पिटाई पुलिस व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर रही है.