Chhindwara: नगर निगम के वार्ड नंबर 42 के उपचुनाव में कांग्रेस और बीजेपी नेता भिड़े, जमकर हुआ विवाद, देखें VIDEO - MP News
छिंदवाड़ा। महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्कूल में छिंदवाड़ा नगर निगम के वार्ड नंबर 42 के उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे थे, जिसमें करीब शाम 4:30 बजे बचे मतदाताओं को मतदान केंद्र के परिसर के अंदर भेजने के लिए घोषणा की गई. इसके बाद कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता अपने-अपने मतदाताओं को अंदर भिजवा रहे थे. इसी के चलते कुछ मतदाता गेट बंद होने के बाद अंदर आए, जिसको लेकर दोनों दलों के नेताओं में झड़प होने लगी. इसी बीच भाजपा के एक युवा नेता रवि मालवी और कांग्रेस के नेता व नगर निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनू मागो के बीच जमकर झड़प भी हुई और दोनों के बीच गाली गलौज भी हुई. कांग्रेस जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ने इस मामले में कहा है कि "बीजेपी के कहने पर प्रशासन एजेंट की तरह काम कर रहा है और चुनावों में गलत तरीके से वोटिंग करवा रहा था." वहीं, बीजेपी नगर अध्यक्ष रोहित पोपली ने कहा कि "कांग्रेस के नेता गुंडागर्दी कर रहे थे."