Chhindwara News: इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के छात्रों में मारपीट, थाने पहुंंचा मामला, वीडियो वायरल - टीआई सुमेर सिंह जगेत
छिंदवाड़ा। शहर की मांधाता कॉलोनी स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के छात्रों में विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ा कि दोनों गुटों में सड़कों पर जमकर मारपीट हो गई. बीच-बचाव कराने आए कॉलोनीवासियों से भी छात्रों ने मारपीट की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार, मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में रहने वाले छात्रों का किसी बात पर कॉलोनी में किराए से रहने वाले स्टूडेंट्स के साथ विवाद हो गया था. इसी विवाद के चलते हॉस्टल के छात्र मांधाता कॉलोनी में रहने वाले स्टूडेंट्स के घर पहुंचे गए. यहां बहस बढ़ने के बाद मारपीट शुरू हो गई. लड़ाई रुकवाने के लिए मकान मालिक समेत पड़ोसी ने हस्तक्षेप किया तो उनके साथ भी हाथापाई की गई. मामला कोतवाली थाने पहुंचा तो मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को बुलाया गया. टीआई सुमेर सिंह जगेत का कहना है कि दोनों पक्षों में समझौता होने से अपराध दर्ज नहीं किया गया है. हालांकि, कॉलोनीवासी उपद्रवियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं.