Chhindwara Kavi Sammelan : कवियों ने राजनेताओं पर किए कटाक्ष, देशभक्ति की धारा भी बही
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में होली पर आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. कवियों ने जहां राजनेताओं पर व्यंग्य कसे तो वहीं देशभक्ति की रचनाएं भी सुनाईं. श्री सुगम मानस मंडल छिंदवाड़ा का 68वां कवि सम्मेलन का आयोजन शानदार रहा. छिंदवाड़ा के दशहरा मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम देशभर से आए कवियों ने शानदार रचनाएं सुनाईं. देश की राजनीति समेत अन्य मुद्दों पर जमकर कवियों ने कटाक्ष किए. यह कवि सम्मेलन हर साल धुरेंडी के दिन किया जाता है. हजारों की संख्या में दर्शक कवि सम्मेलन का आनंद लेने के लिए पहुंचते हैं. देर रात तक कवि सम्मेलन चलता है. कवि सम्मेलन में अरुण जैमिनी दिल्ली से, विनीत चौहान अलवर राजस्थान से, रामेंद्र त्रिपाठी आगरा उत्तर प्रदेश से, पूनम वर्मा मथुरा उत्तर प्रदेश से, सुनील व्यास मुंबई महाराष्ट्र से,पार्थ नवीन प्रतापगढ़ राजस्थान से आए. जिन्होंने पूरे कार्यक्रम में समां बांध दिया. कवियों ने वर्तमान समय में चल रही राजनीतिक घटनाक्रमों पर कटाक्ष किए. वहीं देशभक्ति को लेकर रचनाएं सुनाईं.