मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कवियों से ईटीवी भारत ने की बात

ETV Bharat / videos

छिंदवाड़ा में कवि सम्मेलन का आयोजन, कविताओं और शायरी से बंधा समा - छिंदवाड़ा में कवि सम्मेलन का आयोजन

By

Published : Mar 9, 2023, 11:39 AM IST

छिंदवाड़ा।होली के पवन पर्व पर छिंदवाड़ा में कवि सम्मेलन का हर साल आयोजन होता है. सुगम मानस मंडल का ये 68वां कवि सम्मेलन इस बार था. इस दौरान यहां पर देश के जाने-माने कवि इसमें शामिल होने पहुंचे. यह कवि सम्मेलन हर साल धुरेड़ी के दिन आयोजित किया जाता है. इस साल हजारों की संख्या में दर्शक कवि सम्मेलन का आनंद लेने के लिए पहुंचे. वहीं कवियों से ईटीवी भारत की टीम ने मुलाकात कर बात की, इस दौरान कवियों ने दो-दो पक्तियां दर्शकों के लिए सुनाई. उन्होंनेनेता, राजनेता और अभिनेता सहित देश पर कविताएं सुनाई और लोगों को हंसाया. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details