छिंदवाड़ा में खौफनाक सड़क हादसा, पिकअप से टकराई तेज रफ्तार कार, देखें घटना का वीडियो - छिंदवाड़ा में कार और पिकअप की टक्कर
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 6, 2023, 9:53 PM IST
|Updated : Dec 6, 2023, 9:58 PM IST
छिंदवाड़ा। सिवनी रोड के श्रीजी लॉन के सामने छिंदवाड़ा से सिवनी की ओर जा रही कार अनियंत्रित होकर गलत दिशा में आ गई. जहां सामने से आ रहे पिकअप वाहन से भिड़ंत हो गई. इस घटना में कार में सवार सभी तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं पिकअप वाहन का चालक भी घायल हो गया. साथ ही सड़क पर चल रही एक स्कूटी सवार महिला भी घटना की चपेट में आने से चोटिल हो गई. कुंडीपुरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया है. जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. कार बिना नंबर की है, जो कि सिवनी निवासी व्यक्ति की बताई जा रही है. हाल ही में घटना का लाइव वीडियो सामने आया. जिसमें कार अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरी ओर आती दिख रही है और टक्कर के साथ ही सामने से आ रही एक स्कूटी सवार महिला से भी टकराते हुए दिख रही है.