Chhatarpur News: न्याय की आस में SP ऑफिस पहुंची महिला बेहोश होकर जमीन पर गिरी, दबंग ने किया है खाली जमीन पर कब्जा - छतरपुर में दबंग ने किया जमीन पर कब्जा
छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में न्याय के लिए एसपी ऑफिस पहुंची एक महिला एसपी कार्यालय के गेट पर बेहोश हो कर गिर गई. जिस वक्त महिला बेहोश होकर जमीन पर पड़ी हुई थी उसके हाथ में एक शिकायती आवेदन था जो की वह छतरपुर एसपी ऑफिस में देने आई थी. पीड़िता रानी अनुरागी चंदला थाना क्षेत्र बछौन चौकी के भोले पुरवा में रहती है. रानी अनुरागी अपने पति और बेटी के साथ छतरपुर एसपी ऑफिस एक शिकायती आवेदन लेकर आई थी. छतरपुर एडिशनल एसपी विक्रम सिंह से मुलाकात भी की. लेकिन जैसे ही महिला एसपी ऑफिस से बाहर निकल रही थी तभी उसे चक्कर आ गया और वह बेहोश होकर गिर गई. पीड़ित महिला का आरोप है कि ''गांव में ही रहने वाला एक दबंग व्यक्ति अयोध्या अनुरागी ने उसके घर के बगल में पड़ी जमीन पर जबरन दीवार बना ली. जब उसने उसका विरोध किया तो उसके सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.'' पीड़ित महिला रानी अनुरागी एवं उसके पति का कहना है कि ''जिस तरह की चोटें आई हैं, स्थानीय पुलिस ने उस हिसाब से मामला दर्ज नहीं किया है.'' मामले में छतरपुर एडिशनल एसपी विक्रम सिंह का कहना है कि ''संबंधित मामले में FIR हो चुकी है. मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है. जिसकी जांच की जा रही है.''