मध्य प्रदेश

madhya pradesh

पुलिस ने रोकी कांग्रेस विधायक की गाड़ी

ETV Bharat / videos

Chhatarpur MLA Alok Chaturvedi: पुलिस ने गाड़ी रोकी तो तिलमिलाए कांग्रेस विधायक, बोले-सरकार आने दो 4 महीने बाद सब बंद करा दूंगा - Chhatarpur MLA Alok Chaturvedi

By

Published : Jul 7, 2023, 3:46 PM IST

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में कांग्रेस के एक विधायक आलोक चतुर्वेदी की गाड़ी रोकना पुलिस वालों को भारी पड़ गया. पुलिस ने जैसे ही गाड़ी रोकी विधायक को गुस्सा आ गया. वह तमतमाते हुए बोले कि ''तुम लोगों की हिम्मत कैसे हुई मेरी गाड़ी रोकने की. 4 महीने बाद जब हमारी सरकार बनेगी सब का हिसाब लिया जाएगा.'' दरअसल छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी शहर के ओरछा थाना क्षेत्र से होते हुए वापस आ रहे थे. छतरपुर ओरछा मार्ग पर पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने विधायक की गाड़ी को रोक लिया. फिर क्या था, विधायक आलोक चतुर्वेदी को गुस्सा आ गया और गाड़ी से उतर कर पुलिस पर बरस पड़े. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद विधायक आलोक चतुर्वेदी ने सफाई देते हुए कहा कि ''पुलिस वाले अवैध रूप से चेकिंग कर रहे थे. पुलिस वाले गरीब लोगों को परेशान करते हैं जिसको लेकर मेरी पुलिस वालों से बात हुई है.'' वही, मामले में ओरछा थाना प्रभारी अभिषेक चौबे का कहना है कि ''हम रूटीन चेकिंग कर रहे थे, हेलमेट एवं दुपहिया वाहनों के कागज चेक किए जा रहे थे. इसी बीच किसी सिपाही ने विधायक की गाड़ी रोक ली.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details