छतरपुर में गांव में घुसे भालू को ग्रामीणों ने खदेड़ा तो कुएं में जा गिरा, वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा - MP News
छतरपुर। शहर के फोर लाइन से सटे एक गांव कैंडी में बुधवार सुबह से एक भालू घुस गया, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया. गांव के लोग एकत्र हुए और भालू को खदेड़ना शुरू कर दिया. वहीं, भालू भागते हुए एक कुएं में जा गिरा. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी और दल बल के साथ वन विभाग मौके पर पहुंच गया. इसके बाद वन विभाग ने कुएं में गिरे भालू को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू कर दिया और कड़ी मशक्कत के बाद भालू को बाहर निकाला. वन विभाग की टीम ने भालू को पिंजरे में बंद कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया. फॉरेस्ट रेंजर वीके अवस्थी ने बताया कि भालू को कुएं से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला है. उन्होंने कहा कि भालू को जंगल में छोड़ दिया है. फॉरेस्ट रेंजर ने कहा कि गांव के पास जंगल लगा हुआ है, शायद वहीं से ही भालू गांव में आया होगा. फिलहाल गांव में भालू के द्वारा किसी भी प्रकार के नुकसान की जानकारी नहीं है.