मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

छतरपुर में पिता की मौत का कारण जानने के लिए लगानी पड़ी RTI, नहीं मिली कोई जानकारी - छतरपुर में युवक ने आरटीआई लगाई

By

Published : Nov 5, 2022, 7:34 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक बेटा अपने पिता की मौत का कारण जानने के लिए पिछले दो माह से परेशान है. जिसके लिए उसने अब आरटीआई का सहारा लिया है, लेकिन आरटीआई से भी पिता की मौत का रहस्य नहीं खुल सका है. यही वजह है की एक बेटा अपने पिता की मृत्यु का कारण जानने के लिए दर-दर भटक रहा है. दरअसल 10 सितंबर को चार्ली राजा यादव को प्राइवेट नर्सिंग होम में कंधे पर उभरी एक गांठ का ऑपरेशन करने के लिए भर्ती किया गया था. चार्ली राजा यादव स्वास्थ्य विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी थे और 10 सितंबर को श्रीवास्तव प्राइवेट नर्सिंग होम में उन्हें भर्ती किया गया. 11सितंबर को चार्ली राजा का प्राइवेट नर्सिंग होम में ऑपरेशन होना था. यह ऑपरेशन जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर मनोज चौधरी एवं विशाल श्रीवास्तव कर रहे थे, लेकिन ऑपरेशन होने से पहले ही ऑपरेशन थियेटर में उनकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है की ऑपरेशन करने से पहले उनके पिता को एनेस्थीसिया का ओवर डोज दे दिया गया, जिससे उनकी मौत गई. मामले में थाना कोतवाली पुलिस ने परिजनों के बयान ले कर मामले की जांच शुरू कर दी तो वहीं मृतक के परिजनों के कहने पर पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों की एक टीम बनाकर कर पोस्टमार्टम किया गया. घटना को दो महीने बीत जाने के बाद भी जिला अस्पताल से न तो बिसरा रिपोर्ट आई और न ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट. पीड़ित परिवार के लोग कई बार जिला अस्पताल के चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन अस्पताल में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी जवाब नहीं दे रहा है. (chhatarpur news) (rti to know cause of father death in chhatarpur) (reasons of death not disclosed in rti)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details