Chhatarpur News: मंच से भाषण दे रहे थे शिवराज, कड़ी सुरक्षा के बीच जा घुसा स्ट्रीट डॉग, सीएम बोले-'उसे भी सुनने दो क्यों बाहर ले जा रहे हो' - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
छतरपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार की शाम नौगांव में विकाश पर्व के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए हुए थे, जहां पर उन्होंने कई विकास कार्यों का उद्घाटन किया है. इसी बीच जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंच से भाषण दे रहे थे. उसी वक्त कड़ी सुरक्षा के बीच एक स्ट्रीट डॉग मंच के पास पहुंच गया. जिसके बाद वहां अफरा-तफरी जैसा माहौल बन गया. सुरक्षा में तैनात कमांडो कुत्ते को बाहर निकालने के लिए जद्दोजहद करने लगे. काफी देर की मशक्कत के बाद आखिरकार एक कर्मचारी ने कुत्ते को पकड़ा और उसे बाहर निकाल दिया. दरअसल पंडाल के अंदर मंच के पास बने बेरीकेड्स के अंदर स्ट्रीट डॉग पर लोगों की नजर तब पडी. जब उसने भाषण के दौरान भौंकना शुरू कर दिया तो सुरक्षा में तैनात कुछ गनर उसे वहां से हटाने की कोशिश करने लगे. तभी एक कर्मचारी अंदर आया और उसका मुंह दबा कर बाहर ले गया. तब मंच से शिवराज सिंह ने कहा कि "उसे भी सुनने दो क्यों बाहर ले जा रहे हो."