Chhatarpur News: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खजुराहो में फ्लायोला एविएशन और इंडियन फ्लाइंग अकादमी का किया उद्घाटन, कप्तान और छात्रों से की मुलाकात - Khajuraho Flyola Aviation
छतरपुर।केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को खजुराहो में दो प्रशिक्षण अकादमी फ्लायोला एविएशन और इंडियन फ्लाइंग अकादमी का उद्घाटन किया. इस मौके पर क्षेत्रीय सांसद वीडी शर्मा एवं क्षेत्र के कई विधायक और स्थानीय नेता मौजूद रहे. उद्घाटन के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रशिक्षण ले रहे है छात्रों से बातचीत की और प्रशिक्षण करा रहे पायलटों एवं कप्तानों से मुलाकात की. इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''यह प्रशिक्षण केंद्र आने वाले समय में देश में कमर्शियल पायलटों एवं एयर सर्विसेज का प्रतिनिधित्व करेगा. खजुराहो में देश ही नहीं बल्कि अन्य देशों के युवा भी हेलीकॉप्टर, एयरप्लेन उड़ाने का प्रशिक्षण ले सकेंगे.'' सिंधिया ने मंच से अपने उद्घोषण में कहा, ''जल्द ही खजुराहो को बनारस से जोड़ने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट शुरू की जाएगी.'' इस मौके पर खजुराहो एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे बड़ी संख्या में पुलिस बल एवं सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती की गई थी.