Bageshwar Dham: गुरु पूर्णिमा पर बाबा का स्वैग, काले चस्मे में दिखे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो - Madhya Pradesh News
छतरपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का काला चस्मा लगाए हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मंच पर बैठे हैं. आसपास कुछ लोग मौजूद हैं. दरअसल बागेश्वर बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों अपने गांव गढ़ा में मौजूद है, जहां पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव चल रहा है. वायरल वीडियो उसी महोत्सव का बताया जा रहा है, जहां मंच पर मौजूद कुछ भक्त और शिष्य बाबा को एक चस्मा देते हैं और बाबा बागेश्वर बड़े ही स्वैग से चस्मा लगा कर फोटो खिंचवाते हैं. अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें बागेश्वर धाम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव 5 दिनों तक चलेगा जिसमे दूर से लाखों की संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. इन 5 दिनों तक बागेश्वर धाम में लाखों की संख्या में भक्त आयेंगे, जिसके चलते धाम में सुरक्षा व्यवस्था चौकस की है.