फिल्मी स्टाइल में अस्पताल से महिला कैदी फरार, सिपाही सस्पेंड - Chhatarpur female constable suspended
छतरपुर।जिला अस्पताल के प्रसूता वार्ड की बाथरूम से महिला कैदी के भागने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि, कैदी ने महिला पुलिसकर्मी को चकमा देकर बाथरूम की खिड़की से कूदकर भाग निकली है. इसका CCTV फुटेज भी सामने आया है. फुटेज में महिला भागते हुए नजर आ रही है. कैदी 6 माह की गर्भवती थी. कुछ दिनों पहले ही उसने जेल प्रबंधन को बताया था कि, उसके पेट में दर्द हो रहा है. जिसके चलते उसे पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल के लेबर वार्ड में लाया गया था. यहां उसने महिला पुलिसकर्मी से बॉथरूम जाने के लिए कहा और वहां की खिड़की से कूदकर कर लगभग 30 फीट लगे पाइप के सहारे उतर कर फरार हो गई. जेलर के मुताबिक जिला जेल से महिला को स्वास्थ्य समस्या होने पर जिला अस्पताल के प्रसूता वार्ड में भर्ती कराया गया था. पुलिस लाइन से गार्ड न मिलने पर जेल गार्ड को अभिरक्षा में भेजा गया था. जेलर का कहना है कि, महिला पिछले दिनों सिविल लाइन पुलिस पर हमला करने आरोप में 307 के मामले में जेल में बंद थी.मामले में एसपी सचिन शर्मा ने अभिरक्षा कर रही महिला सिपाही को सस्पेंड कर दिया है.