मध्य प्रदेश

madhya pradesh

छतरपुर में बारिश में जटाशंकर धाम

ETV Bharat / videos

MP Jatashankar Dham: बारिश ने किया जटाशंकर धाम का अभिषेक, दिखा हिल स्टेशन जैसा नजारा - छतरपुर न्यूज

By

Published : Jul 16, 2023, 4:21 PM IST

छतरपुर।बुंदेलखंड का केदारनाथ कहे जाने वाले छतरपुर जिले के प्रसिद्ध जटाशंकर धाम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बारिश की वजह से जटाशंकर धाम की सीढ़ियों एवं गोमुख से पानी की तेज धारा बहती हुई दिखाई दे रही है जो देखते ही बनती है. जटाशंकर धाम में लोगों की गहरी आस्था है और यह भगवान भोलेनाथ का प्राचीनतम स्थल है. इसे लोग बुंदेलखंड का केदारनाथ के नाम से भी जानते हैं. बारिश के दिनों में जटाशंकर धाम की खूबसूरती और बढ़ जाती है. सावन के महीने में यहां पर भगवान भोले नाथ के दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में भक्त अलग-अलग जगहों से आते हैं. बारिश के समय में जटाशंकर धाम में पानी की तेज धारा इस तरह बहती है मानो मां गंगा भगवान शिव का जल अभिषेक कर रही हों. बरसात में धाम के ऊपर बने पहाड़ों और आपस से घिरे पहाड़ों से जल की तेज धारा आती है. पानी धाम में बने गौमुख एवं सीढ़ियों से होकर नीचे की ओर जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details