Chhatarpur News: बीजेपी के पूर्व विधायक पर दलितों की जमीन हड़पने एवं जान से मारने की धमकी देने का आरोप, SP को दिया आवेदन - छतरपुर लेटेस्ट न्यूज
छतरपुर। चंदला विधान सभा के पूर्व बीजेपी विधायक विजय बहादुर सिंह पर दलितों की जमीन पर कब्जा करने एवं उन्हें जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है. मामले में कितपुरा गांव के कुछ दलितों ने एसपी ऑफिस में एक शिकायती आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी जमीन पर गांव के ही कुछ दबंग जबरन कब्जा करना चाहते है और उन्हीं दबंगों का सहयोग पूर्व विधायक विजय बहादुर सिंह कर रहे हैं. दबंगों ने उन्हें धमकी दी है कि अगर वह लोग गांव की जमान पर गए तो उन्हें जान से मार देंगे. फरियादियों का कहना है उनके पास जमीन के वैध कागजात है उसके बाद भी हमे धमकाया जा रहा है और स्थानीय पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इस मामले में एडिशनल एसपी विक्रम सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि ''मामला राजस्व से जुड़ा हुआ है इसमें हम लोग कुछ भी नहीं कह सकते हैं.'' वहीं, पूर्व विधायक विजय बहादुर सिंह का कहना है कि ''उन्होंने राजपूत और अहिरवारों के विवाद को सुलझाने के लिए पंचायत लगाई थी. जिसमें मामला सुलझ गया था लेकिन अब राजनैतिक षड्यंत्र के चलते उल्टा मेरे खिलाफ ही आवेदन दिया गया है. चुनाव नजदीक है इस लिए मेरी छवि खराब की जा रही है.''