Chhatarpur Crime News: यह कैसी पुलिस! आरोपी को छोड़ फरियादी की थाने में कर दी पिटाई, पीड़ितों ने एसपी का दरवाजा खटखटाया
छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में पुलिस पर संगीन आरोप लगे हैं. दरअसल अपने बेटे एवं अन्य रिश्तेदारों के साथ हुई लूट और मारपीट की रिपोर्ट लिखवाने गए एक पिता को पुलिस ने उल्टा पीट दिया और थाने से भगा दिया. घटना के बाद पीड़ित पिता-पुत्र एसपी ऑफिस पहुंचे और अपने साथ हुई घटना का एक शिकायती आवेदन देते हुए कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित युवक ने बताया कि ''वह सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गठवेरा गांव का निवासी है. वह अपने मामा का आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए दो अन्य साथियों के साथ चंदला तहसील गया था. लौटते समय तीन मोटर साइकिल पर कुछ लोग मिले जिन्होंने उनके साथ मारपीट की और उनके पैसे मोबाइल छीन लिए. इसके बाद युवक अपने पिता के साथ चंदला थाने पहुंचा और वहां घटना की जानकारी दी. साथ ही घटना का एक वीडियो भी दिया. लेकिन थाने में मौजूद सिपाही बद्री अहिरवार ने उसके पिता को थप्पड़ मारकर थाने से यह कहते हुए भगा दिया की तुम लोग झूठी रिपोर्ट दर्ज करा रहे हो. अगर रिपोर्ट लिखवानी है तो पैसे देने होंगे.'' वहीं, चंदला थाना प्रभारी अतुल दीक्षित का कहना है कि ''उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है. मामला संज्ञान में आया है, जिसकी जांच की जा रही है.''