मध्य प्रदेश

madhya pradesh

छतरपुर क्राइम न्यूज

ETV Bharat / videos

छतरपुर में फिल्मी अंदाज में ऑफिस में घुसकर मारपीट, घटना CCTV में कैद - छतरपुर में मारपीट

By

Published : Jul 16, 2023, 8:04 AM IST

छतरपुर । मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक कोरियर ऑफिस में घुसकर कुछ कर्मचारियों से मारपीट एवं ऑफिस का सामान तोड़ने का मामला सामने आया है घटना ऑफिस में लगे CCTV में कैद हो गई जिसके बाद पुलिस ने 8 लोगों पर मामला दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया है. कोतवाली थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास एक कोरियर के ऑफिस में दो युवक काम करते है इन दोनों का ऑफिस के पास ही रहने वाले सुलेमान से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई. जिसके बाद सुलेमान ने अपने साथियों को बुलाया और दोनों युवकों की ऑफिस में घुसकर पिटाई कर दी. CCTV फुटेज में साफ दिखाई देता है कोरियर ऑफिस के अंदर काम कर रहे है यवकों को कुछ लोग फिल्मी अंदाज में आते हैं तोड़फोड़ कर उसके साथ जमकर मारपीट कर चले जाते हैं. मारपीट करने वालों में अश्फ़ाक ,माशूक़,रोशन,रसूल, सुलेमान ड्राइवर और दानिश शामिल हैं. कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी ने जानकारी देते हुए बताया कि फरियादियों की शिकायत पर 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज सभी 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details