Chhatarpur Sand Mafia रेत माफिया के हौसले बुलंद, वनरक्षक पर किया हमला - Chhatarpur sand mafia attacked forest guard
छतरपुर। जिले में खनिज माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. (Chhatarpur Sand Mafia)रेत का अवैध उत्खनन कर रहे कुछ खनिज माफियाओं ने एक वनरक्षक पर हमला कर दिया. घटना में गंभीर रूप से घायल वनरक्षक को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. 26 दिसंबर की रात वनरक्षक पप्पू दीपांकर को इस बात की सूचना मिली थी कि कुछ लोग जंगल की नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं. जिसके बाद पप्पू दीपांकर अपने चौकीदार को साथ में लेकर हो रहे अवैध खनन को रोकने के लिए पहुंच गए. वन कर्मियों को अपने पास आते हुए देख रेत माफिया वहां से ट्रैक्टर लेकर भाग निकले वनरक्षक एवं चौकीदार ने ट्रैक्टर का पीछा किया और आगे जाकर रोक लिया. तभी ट्रैक्टर में मौजूद 3 लोगों ने पप्पू दीपांकर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने संबंधित मामले में आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल तीनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST