मध्य प्रदेश

madhya pradesh

छतरपुर में बीजेपी प्रत्याशी ललिता यादव के खिलाफ प्रदर्शन

ETV Bharat / videos

Chhatarpur BJP Candidate Opposition: बीजेपी प्रत्याशी ललिता यादव का विरोध, एक अन्य दावेदार के समर्थकों ने किया प्रदर्शन - छतरपुर BJP प्रत्याशी ललिता यादव के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Aug 18, 2023, 9:45 PM IST

छतरपुर। जिले में बीजेपी प्रत्याशी ललिता यादव को टिकट दिये जाने की घोषणा के बाद से उनका विरोध शुरू हो गया है. डाकखाने चौराहे पर बड़ी संख्या में कुछ महिलाओं ने हाथों में तख्तियां एवं बैनर पोस्टर लेकर जाम लगा दिया और बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ में महिलाओं ने बीजेपी से ही छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से दावेदार रहीं अर्चना गुड्डू सिंह के समर्थन में नारे लगाए. विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना है कि "बीजेपी ने बीते रोज अपने प्रत्याशियों की जो सूची जारी की है, उसमें छतरपुर से पूर्व मंत्री ललिता यादव को टिकट दिया है, जबकि टिकट की असली हकदार अर्चना गुड्डू सिंह हैं. इसी लिए तमाम महिलाएं विरोध प्रदर्शन कर रही है." महिलाओं ने कहा कि बीजेपी आला कमान को एक बार फिर से छतरपुर टिकट को लेकर विचार करना चाहिए. धरने पर बैठी महिलाओं के कारण जाम लग गया. इस बीच मौके पर मौजूद पुलिस जाम को खुलवाने एवं जनता को संभालने में लगी रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details