ओडिशा के पुरी में MP यात्रियों से भरी बस में लगी आग, चार धाम यात्रा पर जा रहे थे दर्शनार्थी - चार धाम यात्रा पर्यटक बस में आग लग गई
भोपाल/उड़ीसा। चार धाम यात्रा पर मध्य प्रदेश से आ रही पर्यटक बस सोमवार को ओडिशा के पुरी जिले में आग लगने से पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. घटना के समय बस सत्यबाड़ी प्रखंड अंतर्गत सखी गोपाल मंदिर के पीछे खड़ी थी. बस धार्मिक यात्रा पर मध्य प्रदेश के यात्रियों को लेकर जा रही थी. एमपी से करीब 40 लोग बस में सवार हुए थे और नेपाल और चित्रकूट में धार्मिक भ्रमण पूरा कर ओडिशा पहुंचे थे. एक बुजुर्ग भक्त ने कहा कि, "जब बस में आग लगी तब सवारी मंदिर के अंदर थी" हादसे में यात्रियों का सारा सामान, जिसमें मोबाइल फोन, कपड़े, नकदी और सोने के गहने शामिल हैं, पूरी तरह से खाक हो गए हैं. बस के चालक ने शॉर्ट-सर्किट से आग लगने की आशंका जताई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST