चंद्रग्रहण देखने से पहले वेधशाला के वैज्ञानिक की ये सलाह जरूर जान लें - चन्द्र ग्रहण का समय
उज्जैन। वर्ष 2022 का आखरी ग्रहण देश दुनिया में मंगलवार को देखा जा रहा है. महीने में यह दूसरा ग्रहण है जो कि पूर्ण व आंशिक की स्तिथि में होगा. जीवाजी वेधशाला में कार्यरत दीपक गुप्ता के अनुसार ग्रहण का समय भारत में (Chandra Grahan Time India) दोपहर 02:38 बजे से शुरू होगा जो की मध्य की स्तिथी में शाम 04:29 पर रहेगा. वहीं शाम 06:19 तक पूर्ण की स्तिथि में आ जायेगा. दीपक गुप्ता के अनुसार सूर्य ग्रहण की तरह चन्द्र ग्रहण से नुकसान नहीं होता, इसे खुली आंखों से देखा जा सकता है. घरों से भी इसे आसानी से देख सकते हैं. टेलिस्कोप, बाइनोकूलर व सोलरयुक्त चश्मे से इसे देखना है तो जीवाजी वेधशाला आकर देख सकते है. उज्जैन में शाम 05:43 पर ग्रहण शुरू होगा जो कि 06:19 पर मोक्ष की स्तिथि में आएगा यानी उज्जैन से 36 मिनट तक इसे आंशिक रूप में देखा जा सकेगा. महाकाल मंदिर में पुजारी आशीष गुरु के अनुसार महाकालेश्वर में दर्शन का क्रम जारी रहेगा यहां किसी ग्रहण व सूतक का प्रभाव नहीं होता यहां सिर्फ गर्भ गृह में प्रवेश प्रतिबंध रहेगा इस दौरान शिव लिंग को स्पर्श नहीं किया जा सकेगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST