चम्बल का बंदूक टशन, भिंड के समारोह में फिर हर्ष फायरिंग, देखें.. Video.. - चम्बल का बंदूक टशन
भिंड। चम्बल की शादियों या अन्य समारोह में हवाई फायरिंग का शौक ऐसा है कि जेल जाने का भी डर लोगों में नहीं है. यहां बंदूक से लोगों को इतना प्यार है कि, लाइसेंस हो ना हो घोड़ा तो चलेगा ही. ऐसी ही तस्वीरे चम्बल के भिंड जिले से भी सामने आयी हैं. जहां शादी समारोह में एक या दो नहीं बल्कि कई बंदूकों से एक साथ हर्ष फायर किए गए. मामला जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि बीते 27 नवंबर को कनावर गांव के दशरथ सिंह के बेटे सौरभ का लगन-फलदान का कार्यक्रम था. इसी दौरान समारोह में कई लोगों ने अपने लाइसेंसी हथियारों से जमकर हर्ष फायर किए. इस बीच कुछ लोगों ने टशन दिखाने के लिए सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर भी वीडियो शेयर किया. जहां से हर्ष फायर की घटना का बुधवार को वीडियो वायरल हो गया. जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. हालांकि ETV Bharat इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. (Harsh firing again at bhind function)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST