Chaitra Navratri 2023: सबकी मुरादें पूरी करती है मां विजयासन, नवरात्रि में यहां से कोई नहीं जाता खाली - mata vijayasana fulfills everyone wishes
रायसेन।नवरात्रि में मां के 9 रुपों के दर्शन बेहद खास होते हैं. ऐला ही मां का एक खास धाम है रायसेन के सिनवानी में जहां मां विजयासन दर्शन देती हैं. यहां स्वास्थ्य लाभ और मनोकामना की पूर्ति दर्शन मात्र से ही मिल जाती है. मन में श्रद्धा और विश्वास हो तो दर्शनमात्र से संतानहीन दंपत्ति को संतान प्राप्त होने के दावे किए जाते हैं. सिलवानी नगर में स्थित मां विजयासन का मंदिर तीन सदी पुरानी बताई जाती है. कुछ साल पहले इस मंदिर का जिर्णोद्धार हुआ है. माता की सुंदर आकर्षक प्रतिमा व शिव परिवार की स्थापना भी यहां की गई है. रायसेन जिला मुख्यालय से मात्र 90 किलोमीटर की दूरी पर सिलवानी की घनी आबादी के मध्य मंदिर स्थापित है. इस मंदिर का इतिहास उस समय का बताया जाता है जबकि क्षेत्र में वाहन और यातायात के लिए यहां के बाशिंदे घोड़ा, बैलगाड़ी आदि संसाधनों का उपयोग करते थे. यूं तो बसंत पंचमी को मां विजयासन का जन्मदिवस श्रद्धालु धूमधाम से मनाते हैं मगर नवरात्रि में यहां के दर्शनों का विशेष महत्व है. आप भी वीडियो देखें और दर्शन लाभ लें.