Indore Car Fire:उज्जैन जा रही कार में सुपर कॉरिडोर में लगी आग,शॉर्ट सर्किट से हादसा
इंदौर।भीषण गर्मी के कारण कार में आग की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में इंदौर के सुपर कॉरिडोर पर कार में आग लग गई. मौके पर पहुंचे दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया. घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. कार में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी. देखते ही देखते पहले कार में से धुआं निकला और उसके बाद आग की लपटें निकलने लगीं. ड्राइवर ने कार को सड़क के किनारे पर लगा दिया. मौके मौजूद अन्य वाहन चालकों ने इस मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी. ये कार गुजरात से आई थी और उज्जैन जा रही थी. कार में चार सवार थे. धुआं उठते ही चारों लोग कार से नीचे सुरक्षित उतर गए.