पन्ना में लगा Blood Donation Camp, कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने किया उद्घाटन - पन्ना में लगा ब्लड डोनेशन कैंप
पन्ना। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में 30 अप्रैल 2023 को जिला चिकित्सालय परिसर पन्ना में रक्तदान कैंप आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 23 से 24 यूनिट रक्त जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक को प्राप्त हुआ. इस कैंप का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने किया, इस अवसर पर कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल रहे. कार्यक्रम के दौरान संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन पन्ना ब्रांच की सेवा दासी कविता लालवानी ने बताया कि "हमारी संस्था दुनिया भर में यह अभियान चला रही है. पन्ना में पहली बार कैंप लगाया गया है, इससे पहले लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया था और बताया गया था कि रक्तदान से शरीर को कोई हानि नहीं होती, इसलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए. आपके रक्त की एक बूंद किसी को नया जीवन दे सकती है."