बुरहानपुर में बिक रही कच्ची शराब, ग्रामीणों ने प्रशासन से रोक लगाने की मांग
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 9, 2024, 10:42 PM IST
बुरहानपुर। जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर बोदरली गांव के लोगों ने गांव में अवैध शराब बनाकर बेचने वालों की शिकायत की है. मामले में शिकायत करने के लिए मंगलवार को कलेक्टोरेट पहुंचे. यहां उन्होंने अधिकारियों को समस्या बताई. ग्रामीणों ने बताया गांव में पिछले कई सालों से अवैध शराब बनाने का काम चल रहा है. यह गांव के आसपास नदी, नालों में जाकर शराब बनाते है, गांव में बड़ी मात्रा में अवैध शरा बेची जा रही है. इस कारण गांव में युवाओं को भी नशे की लत लग गई है. इससे आए दिन घरों में विवाद हो रहे हैं. इस पूरे मामले में पुलिस और आबकारी को भी शिकायत करते हैं, लेकिन इनके आने से पहले अवैध शराब बनाने वाले मौके से भाग जाते हैं. अमले के जाने के बाद दोबारा शराब बनाना शुरू कर देते हैं. ग्रामीणों ने बताया शराब पीकर लोग आपस में विवाद करते हैं, इस कारण गांव के अन्य लोग परेशान हो जाते हैं, शराबियों और शराब बनाने वालों को गांव के समझदार लोग, महिलाऐं समझाइश देते हैं, तो उनसे भी दादागिरी दिखाकर गाली, गलौज की जाती है. गांव में बनाई जा रही अवैध शराब पर पूरी तरह रोक लगाई जानी चाहिए.