मध्य प्रदेश

madhya pradesh

तमिलनाडु मंत्री के खिलाफ एकजुट हुए सनातनी

ETV Bharat / videos

Sanatana Dharma Like Dengue Malaria: तमिलनाडु मंत्री के खिलाफ एकजुट हुए सनातनी, बुरहानपुर से उठी एफआईआर की मांग

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 3, 2023, 7:34 PM IST

बुरहानपुर। तमिलनाडु के खेल मंत्री और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने चेन्नई में हुए सनातन धर्म उन्मूलन अधिवेशन में सनातन धर्म के खिलाफ दिए गए बयान से समाज के लोगों में आक्रोश है, इसके विरोध में बुरहानपुर के सनातन धर्म सभा के लोग एकजुट हो गए है. उन्होंने रविवार को समाज के लोगो के साथ थाना कोतवाली पहुंचकर लिखित शिकायत कर उदय निधि स्टालिन के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की हैं. अध्यक्ष डॉ. सूर्यकांत दीक्षित ने बताया "उदय निधी स्टालिन ने अपने भाषण में कहा है कि सनातन उन्मूलन सम्मेलन की मैं सराहना करता हूं, कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता. उन्हें समाप्त कर देना चाहिए, जिस तरह हम मलेरिया, डेंगू, कोरोना का विरोध नहीं कर सकते, उसे मिटाना ही ठीक है. उसी तरह में सनातन को मिटा देना है, इस बयान से सनातन धर्म प्रेमियों की भावनाएं आहत हुई है. ये टिप्पणी सनातन धर्म विरोधी, धार्मिक और सामाजिक भावना आहत करने वाले, सनातन धर्म के विरूद्ध भडक़ाने वाली है. इससे सनातन धर्म सभा सहित पूरे देश में सनातन धर्म को मानने वाले लोगों की धार्मिक, सामाजिक भावना आहत हुई है, टिप्पणी के कारण देश में अशांति का माहौल उत्पन्न हो सकता है. समाजजनों ने मांग की है कि उदय निधी स्टालीन पर एफआईआर दर्ज की जाए."

ABOUT THE AUTHOR

...view details