Burhanpur News: घाघरला गांव में महिलाओं को नहीं मिली लाडली बहना योजना की राशि, ये है वजह - MP News
बुरहानपुर।समूचे मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजना "लाडली बहना योजना" के अंतर्गत बहनों के खातों में एक-एक हजार रुपये ट्रांसफर किए जा रहे हैं. वहीं, नेपानगर क्षेत्र में घाघरला गांव की पात्र महिलाएं योजना की राशि के लिए तरस रही हैं. जब महिलाएं पंचायत पहुंचीं तो पता चला कि उनके खाते फेल हो चुके हैं, जिससे उनके खातों में राशि नहीं पहुंची. अब पोस्ट ऑफिस के माध्यम से इनके दोबारा खाते खोले जा रहे हैं. महिलाओं ने कहा कि खाता फिर से खोलना पड़ रहा है और पंचायत के चक्कर काटने को मजबूर हैं. इस पूरे मामले में महिला बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर कृष्ण कुमार पाराशर ने कहा कि "लाडली बहना योजना के अंतर्गत जिन महिलाओं ने खाते खोले थे, उनके खाते फेल हो चुके हैं, जिसके चलते पोस्ट ऑफिस में खाता खोलने के लिए उन्हें प्रेरित किया जा रहा है, ताकि इनके खातों में भी योजना की राशि आ सके."