Burhanpur News: तेज आवाज वाले साइलेंसर वाली बाइकों पर यातायात पुलिस ने की कार्रवाई, 3 बुलेट बाइक पकड़ी - ट्रैफिक पुलिस ने 3 बुलेट बाइकों पर जुर्माना लगाया
बुरहानपुर।लालबाग फोरलेन पर यातायात पुलिस की ओर से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत तेज आवाज वाले साइलेंसर लगी बाइकों की धर पकड़ की जा रही है. इस दौरान यातायात पुलिस ने 3 बुलेट बाइक पकड़ी है. दरअसल, यातायात विभाग की इस कार्रवाई से स्टंटबाजी करने वाले बाइकर्स में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिसकर्मियों ने तीनों बुलेट को थाने लाकर साइलेंसर लेंसर निकालने के सख्त निर्देश दिए और सामान्य साइलेंसर लगवाकर जुर्माना वसूलने के बाद ही बाइक छोड़ी. इसको लेकर सूबेदार हेमंत पाटीदार ने बताया कि "तेज आवाज करने वाले साइलेंसर लगी बुलेट और अन्य बाइक को पकड़ा है, जिसे चालकों सहित बाइक को थाने लाया गया है और शोर करने वाले साइलेंसर को निकलवाने के साथ ही जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की गई. साथ में सामान्य साइलेंसर लगवाने के बाद बाइक छोड़ी गई. आने वाले दिनों में भी ये कार्रवाई जारी रहेगी."