Burhanpur: इंदिरा कॉलोनी क्षेत्र में दिखा तेंदुआ, दहशत में लोग, CCTV में कैद हुईं तस्वीरें - leopard seen in indira colony of burhanpur
बुरहानपुर। बुधवार देर रात को जंगल से तेंदूआ शहर में घुस आया है. शहर की इंदिरा कॉलोनी में एक युवक से तेंदूए का सामना हो गया. तेंदूआ देखते ही युवक घबराया और घर में घुस गया. दूसरी ओर तेंदूए ने भी युवक को देखकर अपनी दिशा बदल दी. ये पूरी घटना गलियों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. तेंदूआ दिखने की खबर फैलते ही कॉलोनी में दहशत फैल गई है. क्षेत्रवासी सतर्क हो गए हैं. घटना 15 अगस्त की रात 11.20 बजे इंदिरा कॉलोनी क्षेत्र की है. जानकारी के मुताबिक, इंदिरा कॉलोनी में श्रीनगर में रहने वाले केवल सोनी अपने दोस्त के साथ घर के बाहर खड़े थे. वो दोस्त के साथ बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान सामने से एक तेंदूआ भागते हुए आता दिखाई दिया. जैसे ही नजर पड़ी उन्होंने शोर मचाया और अपने दोस्त के साथ गेट के अंदर घुस गए, दूसरी ओर तेंदूआ भी फूर्ति से दूसरी दिशा में चला गया. केवल ने बताया "मैं बहुत ज्यादा घबरा गया था, उम्मीद नहीं थी कि कभी तेंदूआ भी कॉलोनी में आ सकता है. इसकी सूचना वन विभाग को दे दी गई है."