Burhanpur News: पुलिस को मिली हाईटेक ड्रोन की सौगात, कलेक्टर और SP की मौजूदगी में हुआ ट्रायल - बुरहानपुर पुलिस को मिला ड्रोन
बुरहानपुर।जिला प्रशासन ने पुलिस को बाढ़, आपदा सहित आपात स्थिति से निपटने के लिए ड्रोन की बड़ी सौगात दी है. बुधवार को सोरिंग ऐरोटेक प्रा.लि. कंपनी के प्रतिनिधि ने पुलिस लाइन में कलेक्टर भव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा की मौजूदगी में इस हाईटेक ड्रोन का ट्रायल किया. बता दें शासन ने इस हाईटेक ड्रोन को बुरहानपुर पुलिस को सौंपा है. इसका मकसद आपदा के समय फूड पैकेट, शुद्ध पेयजल, दवाओं सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराना है. इसके अलावा आपातकालीन समय में जरूरत पड़ने पर यह आंसू गैस छोड़ने में भी कारगर होगा. साथ ही वनक्षेत्र में अतिक्रमण जैसी गतिविधियों को रोकने में भी सहायता मिलेगी. प्रशासन ने बाढ़ आपदा फंड के माध्यम से हाईटेक ड्रोन का निर्माण करवाया गया है. इस तरीके का ड्रोन पहली बार बुरहानपुर जिले को मिला है, जिसके चलते मध्यप्रदेश का बुरहानपुर जिला इस हाईटेक ड्रोन से लैस हो गया है.